Happy New Year - Start this year with a new thought process

Happy New Year – Start this year with a new thought process | इस बार “नया साल, नई सोच”

आप सभी को hindiera.com की तरफ से Happy New Year. “नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं।”

happy new year

आज whatsapp पर एक message पढ़ा और ये निश्चय कर लिया कि मैं भी इस नए साल में इस नई सोच के साथ ही प्रवेश करूँगा।

आप भी जरूर जानना चाहते होंगे कि आखिर यहाँ कौनसी नई सोच के बारे में बात हो रही है?

आप में से कुछ लोग internet पर इस बात की search में भी लगे होंगे कि इस नए साल पर क्या नया किया जाए? क्या नया अपनाया जाये? क्या पुराना छोड़ दिया जाए? इत्यादि इत्यादि

नए साल के संकल्प

बस इसी को ध्यान में रखकर मैंने सोचा क्यों न इस नई सोच को अपने पाठकों के साथ भी शेयर किया जाए?

तो ये नई सोच है –

“Positives in negatives” | “नकारात्मकता में सकारात्मकता “

इस सोच को सही तरह से समझने के लिए पढ़िए एक कहानी:

एक यंग लेडी अपने डाइनिंग टेबल पर चिंतामग्न बैठी थी। उसे तरह तरह की चिंताएं सता रही थी जैसे कि इस साल उसका कितना पैसा  सरकार को टैक्स चुकाने में चला जायेगा ? फिर उसे ख्याल आता कि आज तो घर में कितना काम बिखरा पड़ा हुआ है ? और इन सबसे ऊपर उसको इस बात की चिंता थी कि अगले दिन उसके परिवार वाले घर पर dinner के लिए आने वाले हैं और उसे इसके लिए पूरी तैयारी करनी बाकी है। जबकि वह महिला उस वक्त बिलकुल भी ऐसा महसूस नहीं कर रही थी कि वो इस dinner का आयोजन करे।

इसी चिंतामग्न स्थिति में वह अपनी डाइनिंग टेबल से उठी तो उसने देखा कि उसकी बच्ची अपनी नोटबुक में कुछ लिख रही है, पर वो थोड़ी परेशान सी दिख रही है।

उस महिला ने अपनी बेटी से पूछा तुम इतना परेशान क्यों दिख रही हो और अपनी notebook में क्या लिख रही हो?

बच्ची ने जवाब दिया, “हमारी टीचर ने आज होमवर्क में बहुत ही अजीब सा टास्क दिया है, उन्होंने कहा है कि आप सभी को negative thanks giving पर एक पैराग्राफ लिखना है।”

बच्ची ने आगे समझाते हुए कहा, “उन्होंने हमें ऐसी चीजें लिखने को कहा है जिनके लिए हम thankful है। उन्होंने हमें ऐसी चीजें लिखने को कहा है जो शुरुआत में तो हम को महसूस होती है कि यह हमारे लिए अच्छी नहीं है लेकिन बाद में वह हमारे लिए अच्छी साबित होती है।”

मतलब हमें लिखना है “Positives in negatives”

मदर को भी यह टास्क बड़ा अजीब लगा वह जल्दी से अपनी बच्ची की नोटबुक देखने लगी कि उसने आखिर क्या क्या लिखा है?

उसने देखा कॉपी में क्या-क्या thanks giving चीजें लिखी गई है,

“मैं अपने फाइनल एग्जाम के लिए thankful हूं क्योंकि इसका मतलब है अब स्कूल बंद होने वाले हैं।”

“मैं खराब taste वाली मेडिसिन के लिए thankful हूं क्योंकि यह मुझे स्वस्थ करने में मदद करती है।”

स्वस्थ रहने के लिए कुछ natural दवाएं

“मैं हर रोज अलार्म क्लॉक से उठने के लिए भी thankful हूं क्योंकि यह मुझे एहसास कराती है कि मैं जिंदा हूं।”

बच्ची की इन बातों ने मां की आंख खोल दी। वह सोचने लगी कि उसके पास भी तो ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जिनके लिए वह thankful हो सकती है।

जिन चीजों के लिए वो अभी तक चिंतामग्न थी, अब वो उन चीजों के बारे में नई सोच के साथ दुबारा सोचने लगी,

उसे टैक्स देने पड़ रहे हैं लेकिन इसका मतलब यह है कि वह इतनी भाग्यशाली है कि उसके पास ऐसी नौकरी है कि वह टैक्स दे पा रही है।

उसके पास घर के काम करने के लिए है पर इसका मतलब यह है कि उसके पास अपना घर है जिसमें वह रहती है।

उसे अपने परिवार के लिए dinner का आयोजन करना है पर इसका मतलब यह है कि उसके पास एक फैमिली है जिनके साथ वह अपना समय सेलिब्रेट और एंजॉय कर सकती है।

खुशियों की तलाश

Moral: हम अपनी लाइफ में हमेशा negative चीजों के लिए शिकायत ही करते रहते हैं और उस सिचुएशन के positive शेड्स को देखने में फेल हो जाते हैं।

तो आज से अपने negative के लिए चिंतामग्न रहने के बजाए उसके पीछे छिपे positive को जरूर तलाश करें। इस साल के अपने negative के पीछे छुपे positive की तलाश कर उसे enjoy करें। तो ये वर्ष आपके लिए Happy New Year बन जायेगा और ये नया साल आपकी नई सोच के साथ आपके लिए खुशियाँ ही खुशियाँ लेकर आएगा।

“तो ढूंढना शुरू किया न आपने अपना positive !”

“अब से अपनी लाइफ के better part पर ही ध्यान दीजिए और हर दिन को great day बनाइए.” Law of attraction आपके लिए काम केरगा और फिर सबकुछ better से best होता जायेगा.

Today I am feeling very happy and blessed. Thank you all.

I wish you again a very “HAPPY NEW YEAR”

एक बहुत ही बढ़िया quote: एक मैच स्टिक दूसरों को जलाने से पहले खुद जलती है। गुस्सा भी एक मैच स्टिक की तरह ही है, जो दूसरों को नष्ट करने से पहले हमें नष्ट करता है। इसलिए हमेशा शांत रहे।

Law of attraction :


हमारा कोई article पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
facebook page like करने के लिए यहाँ click करें – https://www.facebook.com/hindierablog/
Keywords – नए साल की मुबारकबाद, नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये, नए साल के लिए नई सोच, Happy New Year, New year wishes, new year greetings.

टिप्पणियाँ