इस series की पहली तीन post … PART I , PART I I, PART I I I
दोस्तों इस series की इस आखिरी post में कुछ और जरूरी बातें आपके साथ share कर रहा हूँ। ये कुछ ऐसी बातें हैं जिनके बारे में मेरा सोचना है कि किसी भी genuine company में ऐसा होनी चाहिए या होता हैं। ये पूरी तरह से मेरा दृष्टिकोण हैं, इसके लिए मैं किसी भी तरह का दावा नहीं कर सकता कि ऐसा होना ही चाहिए।
चलिए कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बात करते हैं।
अगर आप इस तरह की किसी भी website पर call करें और उन्हें कहें कि हमें internet पर 2-3 complain मिली हैं जिसमे लोगो ने शिकायत की है कि आपने उनसे registration charge लिया, काम भी कराया पर उन्हें payment नहीं किया और registration charge भी वापस नहीं लौटाया तो उनका क्या जवाब होगा मैं आपको बता देता हूँ। उनका जवाब होगा – आपको सिर्फ 2-3 complain ही मिली हैं न जबकि हमारे यहाँ तो सैकड़ों employee काम करते हैं। कभी – कभी कुछ ऐसे employee भी join कर लेते हैं जो समय पर काम नहीं करते और हमारा नुकसान कर देते हैं और फिर हम से payment मांगते हैं, ये वही लोग हैं। वैसे भी अगर आप internet पर search करेंगे तो आपको Samsung, LG जैसी companies के खिलाफ भी complaints मिल जाएँगी।
अब यहाँ ऐसा नहीं है कि fraud के शिकार ये 2-3 लोग ही हुए हैं बल्कि ये तो वो लोग हैं जिन्होंने अपनी complaint दर्ज करा दी बाकि लोग ये सोच लेते हैं कि यहाँ complaint करने से कौनसा हमारा पैसा वापस आएगा। ये बात शायद सच है की आपका पैसा वापस नहीं आएगा पर आप ये भी सोचिये की आपकी वजह से दूसरे कितने लोगों का पैसा और मेंहनत बर्बाद होने से बच सकता हैं, अगर आप अपनी आप-बीती लोगों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करते हैं। ये भी एक तरह का अच्छा काम ही है न दोस्तों।
अब बात करते हैं इस तरह की companies के account details की। कुछ companies की account details आपको उनकी website पर ही मिल जाएगी और कुछ में जब registration form भर कर उनसे contact करेंगे तो वो आपको अपनी account details भेज देंगे। और ये account number हमेशा ही कोई personal account होगा न कि company के नाम होगा। ये companies दावे बहुत ही बड़े-बड़े करती हैं कि हमारे पास बहुत काम है, हम number 1 job provider हैं, हम registered हैं, हम legal हैं। लेकिन account number किसी व्यक्ति के नाम पर, company के नाम पर क्यों नहीं ???? ये मेरा personal experience हैं कि हम जब भी किसी बड़ी या genuine company के साथ deal करते हैं तो वो हमेशा company account ही provide करते हैं न की कोई personal account. इसलिए दोस्तों इस तरह की companies के साथ associate होने से पहले इस बात का भी जरूर ध्यान कर लें कि वो आपको किस तरह का account provide करा रहा है।
एक और आखिरी बात जो कहूँगा वो ये कि इस तरह की websites पर आपको बहुत सारे testimonials देखने को मिल जायेंगे जिसमे कमाई को लेकर बड़े-बड़े दावें होंगे। उन testimonials में कई बार email-ids होते हैं, उन पर mail करके पूछें क्या वाक़ई में उन्होंने इतनी कमाई की। मैं ये करके देख चुका हूँ। मैंने एक website पर दी गयी सभी email-ids पर mail करके उनकी कमाई के बारे में पुछा। पर अफ़सोस उनमे से किसी का कोई reply नहीं आया, और तो और कुछ को तो google server ने ये message देकर reject कर दिया कि mail-id exist ही नहीं करती।
Keywords – घर बैठे पैसा कमाएं, part time job scam, online job, work from home job, sms sending job, data entry work, Online Scam, Online Ad posting Job.
Sir..mere pass best guide company se detail aaya hai, aap iske baare me kya kena chahte hai ye sahi hai ya galat, please chheck kr ke bataiye ye information sahi hhai ya nahi.. main join karu ya nahi..main detail massage jo company se aaya hai send kr raha hun..
क्या आप Online Income करना चाहते है❓
क्या आपको नहीं पता कि Online काम और Income कैसे किया जाता है ❓
अगर नहीं पता तो कोई भी निर्णय लेने से पहले नीचे दी गयी सभी जानकारी ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गये सभी Video जरूर देखें ❗
Note :- 3rd Video जरुर देखें
Online काम सिर्फ Websites पर ही होता है और आपको ये पता होना चाहिए कि Online में काम कैसे किया जाता है और इसके लिए Genuine Websites कौन – कौन सी हैं जिन पर आप आसानी से काम कर के अच्छी Income कर सकें ❗
अगर आपको इन सब के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको जरूरत है एक ऐसे इंसान की जिसको Online Income के बारे में पूरी जानकारी और Experience हो ❗
क्या आप किसी ऐसे इंसान को जानते हैं ❓
अगर नहीं तो आपको निरास होने की कोई जरूरत नहीं है हम आपकी मदद करेंगे
हम आपको ऑनलाइन कमाई के लिए एक Course देते हैं इस Course से मिलने वाले लाभ इस प्रकार हैं :-
1. Online में हम नीचे दिए गए कामों के लिए Top, Best and Genuine Websites
बताते हैं और आपको ये सिखाते हैं कि उन पर काम कैसे किया जाता है और थोड़े समय में अच्छी कमाई कैसे की जाती है ❗
1. Data Entry typing
2. Form felling of biggest company’s
3. बड़ी कंपनियों के लिए Add Posting का काम कर के Income करने के लिए Websites
4. बड़ी कंपनियों के लिए मेल भेज कर Income करने के लिए Websites
5. बड़ी कंपनियों की add पर Click कर के Income करने के लिए Websites
6. इस Course में आपको 30 Genuine Websites की List के साथ Videos के दवारा काम करना सिखाया जायेगा |
हम आपको 30 Top, Best and Genuine Websites की लिस्ट देंगे आप इन सब websites पर free of cost signup कर के काम कर सकते हैं |
हम आपको जो 30 Websites बतायेंगे अगर आप उन websites पर 4 से 5 Hour काम करते हैं तो आप 500 + Daily income करेंगे |
अगर आप ये सभी Websites की Link औऱ उनकी video ट्रेनिंग लेना चाहते है तो आपको सिर्फ़ 500 रु
Guidance Charge देना होगा |
आप हमें 500/- रु कंपनी के Current Account में भेज सकते हैं
आप PayTM से Payment कर सकते हैं जिनकी Details इस प्रकार हैं
1. Current Account
Bank:- Axis Bank Ltd.
Name :- Best Guide Company
Ac No. :- 917020061603616
IFSC :- UTIB0000648
2. Paytm .
PayTm से पेमेंट करने की जानकारी निचे दी गयी है |
पेमेंट करने के बाद पेमेंट का Transaction No., Screenshot या payment की रसीद हमें 7496821032 पर Whatsapp कर दीजिये और उसके बाद आप हम आपको बतायेंगे की आगे क्या करना है |
आपकी पेमेंट Confirm होने के बाद आपको ये सब Details और आपकी payment का बिल हमारी Websiteपर मिल जायेगा |
आपको हमारी Service के बारे में कुछ भी समझ न आया हो या आपका कोई सवाल है तो मुझे जरूर बताइए
अगर आप ऑनलाइन काम करके अच्छी income करना चाहते हो तो नीचे दिए गए 3 विडियो एक एक कर के ध्यान से देखिये |
3rd Video Is Very Important Must Watch
1st Video
https://youtu.be/4ekhBjy1vak
2nd Video
https://youtu.be/nxguZXWBfuE
3rd Video
https://youtu.be/7dJ4qZJOoJg
hindi