Hindi story – Tenaliram and thief
तेनालीराम की बुद्धिमता पर रोशनी डालती एक और हिंदी कहानी आज आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ :
ये सर्दियों के दिनों की बात है। तेनालीराम इत्मीनान से घर पर बैठकर रात के भोजन का आनन्द ले रहे थे कि अचानक उन्हें अपने घर के आँगन से बहुत हल्की सी एक आवाज़ सुनाई दी। उन्हें लगा कोई चूहा-बिल्ली आ गई होगी और ये सोचकर तेनालीराम फिर से खाने में मगन हो गए।
तेनालीराम के रोचक किस्से: तेनालीराम ने स्वीकार की विद्वान की चुनौती
भोजन कर लेने के बाद जब तेनालीराम बाहर आँगन में हाथ धोने के लिए आए तो उन्हें आँगन में रखे लकड़ियों के ढेर के पीछे एक मानव आकृति दिखाई दी। तेनाली को सारा माजरा समझ में आ गया कि वह व्यक्ति कोई चोर है और उन्होंने अभी जो आवाज़ सुनी थी वो इसी चोर के आँगन में घुसने की थी। उन्हें ये भी एहसास हो गया कि यदि उन्होंने इस वक़्त आवाज़ लगाई तो यह चोर बाहर आ सकता है और वह कोई हथियार भी निकाल सकता है।
तेलानीराम ने पूरी की इच्छा
नौकरी……..मतलब self respect से समझौता
सफलता का रहस्य
शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग
संत का ज्ञान :मोह या आसक्ति रखना उचित नहीं
यह सुनते ही पडौसियों को सारा माज़रा समझ में आ गया और उन्होंने चोर को लकड़ियों के ढेर के पीछे से बाहर निकाला और बांध दिया।
सभी ने तेनालीराम की बुद्धिमता की जमकर तारीफ की।
facebook page like करने के लिए यहाँ click करें – https://www.facebook.com/hindierablog/
Nice story.
Padh kar maza aa gaya 🙂
Thanks sabina ji